First Bihar Jharkhand

Shibu Soren Passes Away: पूर्व सीएम शिबू सोरेन के निधन पर तीन दिनों का राजकीय शोक, बंद रहेंगे सभी सरकारी संस्थान

Shibu Soren Passes Away: झारखंड आंदोलन के जनक और पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन के बाद राज्य सरकार ने तीन दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की है। यह शोक 4 अगस्त से 6 अगस्त तक रहेगा। इस दौरान 4 से 6 अगस्त को सभी सरकारी कार्यालयों में अवकाश रहेगा।

इससे पहले राज्यसभा में दिवंगत शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी गई। वे राज्यसभा के वर्तमान सदस्य थे। राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने शिबू सोरेन के झारखंड आंदोलन और आदिवासी समाज के लिए किए गए योगदान को याद करते हुए कहा कि शिबू सोरेन को उनके संघर्ष और योगदान के लिए हमेशा याद रखा जाएगा।

वहीं झारखंड विधानसभा की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो ने श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें झारखंड का निर्माता बताया। बता दें कि 81 वर्षीय पूर्व सीएम शिबू सोरेन लंबे समय से बीमार चल रहे थे। दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती थे। सोमवार को इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।