First Bihar Jharkhand

Shefali Jariwala Passed Away: ‘कांटा लगा’ फेम शेफाली जरीवाला का हुआ निधन, मनोरंजन जगत में शोक की लहर

Shefali Jariwala Passed Away: ‘कांटा लगा’ से लोकप्रियता पाने वाली और ‘बिग बॉस 13’ की चर्चित कंटेस्टेंट रहीं शेफाली जरीवाला का अचानक निधन हो गया है। 42 वर्षीय अभिनेत्री को 27 जून की रात कार्डिएक अरेस्ट (Heart Cardiac Arrest) हुआ, जिसके बाद उन्हें तुरंत कूपर हॉस्पिटल ले जाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनकी बॉडी फिलहाल कूपर हॉस्पिटल, मुंबई में रखी गई है।

शेफाली के निधन की खबर सुनते ही टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई। सिंगर राहुल वैद्य और मीका सिंह सहित कई कलाकारों ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। राहुल वैद्य ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेफाली की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा-"Rest in peace Shefali, you left us too soon." 

मीका सिंह ने लिखा-"I’m deeply shocked and saddened. We lost a wonderful star and a dear friend today."

शेफाली के पति और टीवी एक्टर पराग त्यागी, जो हमेशा उनके साथ खड़े रहे, उन्हें गंभीर हालत में तुरंत हॉस्पिटल ले गए थे। कूपर हॉस्पिटल से उनका वीडियो सामने आया है जिसमें वे कार में बेहद टूटे हुए दिखे, उन्होंने अपना चेहरा हाथों से ढक रखा था। शेफाली ने साल 2002 में आए आइकॉनिक रीमिक्स 'कांटा लगा' से रातों-रात देशभर में पहचान बना ली थी। उनकी ग्लैमरस इमेज और डांस मूव्स ने उन्हें युवाओं की फेवरेट बना दिया था। यह गाना आज भी पॉप कल्चर का हिस्सा बना हुआ है।

इसके बाद शेफाली ने 2004 में आई अक्षय कुमार और सलमान खान की फिल्म 'मुझसे शादी करोगी' में भी कैमियो किया था। हालांकि, वह फिल्मों में ज्यादा नहीं रहीं, लेकिन म्यूजिक वीडियोज़ और रियलिटी शोज़ में उनकी पकड़ मजबूत रही। शेफाली ‘बिग बॉस 13’ में वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर आई थीं और दर्शकों का दिल जीत लिया था। उस सीज़न में सिद्धार्थ शुक्ला भी थे, जिनका भी अचानक निधन हो गया था। अब शेफाली के यूं चले जाने से फैन्स और इंडस्ट्री को गहरा धक्का लगा है।

शेफाली ने हमेशा अपनी ज़िंदगी को खुलकर जिया। वह मेंटल हेल्थ और महिलाओं के सशक्तिकरण पर खुलकर बोलती थीं। वह एक कैंसर सर्वाइवर भी थीं, और कई बार इंटरव्यू में अपने संघर्ष साझा किए थे। शेफाली जरीवाला सिर्फ एक गाने की स्टार नहीं थीं, वे आत्मविश्वास, कला और आत्म-स्वीकृति की मिसाल थीं। उनका जाना एक युग का अंत है।