First Bihar Jharkhand

Shefali Jariwala: जवान दिखने के लिए दवा ले रही थीं एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला, एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट को लेकर डॉक्टर का खुलासा

Shefali Jariwala: टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की अचानक मौत ने सभी को सदमे में डाल दिया है। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है। साथ ही, यह भी जानकारी सामने आई है कि वे लंबे समय से मिर्गी की बीमारी से जूझ रही थीं।

शेफाली की मौत के बाद उनके डॉक्टर ने बताया कि वह पिछले 5-6 सालों से जवान दिखने के लिए ट्रीटमेंट ले रही थीं। वे एंटी-एजिंग दवाएं, जैसे विटामिन C और ग्लूटाथायोन का सेवन कर रही थीं। डॉक्टर का कहना है कि इन दवाओं का दिल से कोई संबंध नहीं है और इनका असर सिर्फ त्वचा की रंगत और बनावट पर होता है। 

पुलिस ने इस मामले में उनके पति पराग त्यागी का बयान दर्ज किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि शेफाली का पहले से इलाज चल रहा था। शेफाली जरीवाला के निधन से टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर है। अली गोनी, रश्मि देसाई, काम्या पंजाबी, मोनालिसा समेत कई टीवी सितारों ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। 

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को शेफाली जरीवाला ने अपने घर में सत्यनारायण की पूजा की थी। शाम करीब 6 बजे, जब वे सोकर उठीं, तो उनका ब्लड प्रेशर लो हो गया। इसके बाद उन्होंने सलाइन लिया, लेकिन स्थिति और बिगड़ गई और बीपी हाई हो गया। हालत खराब होने पर वे बेहोश हो गईं। पति पराग त्यागी उन्हें बेली व्यू अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।