First Bihar Jharkhand

शरद पवार ने NCP का अध्यक्ष पद छोड़ा, इस्तीफा देने का ऐलान किया, कार्यकर्ता हुए भावुक

DESK: NCP अध्यक्ष शरद पवार ने मंगलवार को पार्टी का अध्यक्ष पद छोड़ने का ऐलान कर दिया है. फिलहाल अभी तक उन्होंने अभी पद छोड़ने की वजह नहीं बताई है. आपको बता दें कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी महाराष्ट्र के महा-विकास अघाड़ी गठबंधन में शामिल है, जो फिलहाल विपक्ष में है.

82 साल के शरद पवार ने अपनी 'लोक माजे संगति' के दूसरे संस्करण की लॉन्चिंग के मौके पर कहा कि मैंने आज राष्ट्रवादी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से रिटायरमेंट लेने का फैसला लिया है. पवार ने कहा कि मैंने कई सालों तक पार्टी का नेतृत्व किया है, अब इस उम्र में आने के बाद लगता है कि किसी और को ये पद संभालना चाहिए.'

साथ ही शरद पवार ने कहा कि 1999 में NCP बनने के बाद से ही मैं इसका अध्यक्ष रहा हूं, इस लंबे सफर को अब 24 साल हो गए हैं. पवार ने कहा कि मेरा राज्यसभा का कार्यकाल तीन साल का और बचा है ऐसे में अब मैं NCP अध्यक्ष का पद से इस्तीफा दे दूंगा.