US President Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ ले ली है। शपथ लेने के साथ ही ट्रंप ने कई बड़ी घोषणाएं की हैं। राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद अपने संबोधन में डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका की दक्षिणी सीमा पर नेशनल इमरजेंसी की घोषणा की। अपने संबोधन में ट्रंप ने 'कैच एंड रिलीज' नीति को समाप्त करने का वादा करते हुए कहा कि वे दक्षिणी सीमा पर राष्ट्रीय आपातकाल घोषित करेंगे और लाखों अवैध अप्रवासियों को वापस भेजेंगे। आपको बता दें कि अमेरिका की दक्षिणी सीमा मेक्सिको से लगती है। अमेरिका को मेक्सिको बॉर्डर से बड़े पैमाने पर अवैध प्रवासियों के घुसपैठ का सामना करना पड़ता है।
डोनाल्ड ट्रंप ने सबसे बड़ा फैसला लेते हुए थर्ड जेंडर को समाप्त कर दिया है। अमेरिका में अब केवल दो जेंडर मेल और फीमेल ही होंगे। ट्रंप ने अपने भाषण में कहा कि, आधिकारिक नीति के अनुसार आज से केवल दो लिंग होंगे -पुरुष और महिला। शपथ ग्रहण के बाद अपने भाषण में उन्होंने कहा कि हम फिर से एक समृद्ध राष्ट्र बनेंगे। उन्होंने रणनीतिक भंडार भरने और अमेरिकी ऊर्जा को पूरी दुनिया में निर्यात करने का वादा किया।
अपने दूसरे कार्यकाल में ट्रंप ने अमेरिका की नीतियों को बदलने और संघीय सरकार में बड़े बदलाव करने की योजना बनाई है। उन्होंने अपने समर्थकों और वफादार लोगों को उच्च पदों पर नियुक्त करने का वादा किया है। उन्होंने संकेत दिया है कि उनका प्रशासन उन कार्यक्रमों और पहलों को समाप्त करेगा जो विविधता, समानता और समावेशन को बढ़ावा देते हैं। ट्रंप ने अपने समर्थकों से वादा किया है कि वह अपनी नीतियों को तेजी से लागू करेंगे और अमेरिका को नई दिशा देंगे।