First Bihar Jharkhand

शाम तक डिस्चार्ज हो सकते हैं सैफ अली खान, क्राइम सीन रिक्रिएट करेगी पुलिस

Saif Ali Khan Attack Case: 16 जनवरी की रात बॉलीवुड एक्‍टर सैफ अली खान पर जानलेवा हमला हुआ। एक्‍टर के घर में चोरी की कोशिश की गई और उन्‍हें 6 बार चाकू मारा गया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं लीलावती अस्‍पताल में भर्ती सैफ की सर्जरी के बाद अब तबीयत ठीक बताई जा रही है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक सोमवार शाम को सैफ अली खान को अस्‍पताल से डिस्‍चार्ज किया जा सकता है। इसके साथ ही मुंबई पुलिस एक्‍टर का बयान भी दर्ज करेगी। खबरों के मुताबिक 5 दिन की पुलिस कस्‍टडी में भेजे गए आरोपी शरीफुल के साथ पुलिस एक्‍टर के घर जाकर क्राइम सीन को रीक्रिएट भी करने वाली है।

आपको बता दें कि आरोपी ने सैफ अली खान पर चाकू से कई बार हमला किया था। इस दौरान चाकू का एक कट उनकी बैकबोन के पास लगा। चाकू का एक हिस्‍सा सैफ की रीढ़ के पास अंदर ही फंस गया। डॉक्टरों ने 5 घंटे की लंबी सर्जरी के बाद चाकू का 2.5 इंच का टुकड़ा बाहर निकाला। फिलहाल सर्जरी के बाद सैफ की हालत बेहतर है। लेकिन डॉक्टर्स ने उन्हें बेड रेस्ट की सलाह दी है।