आपको बता दें कि आरोपी ने सैफ अली खान पर चाकू से कई बार हमला किया था। इस दौरान चाकू का एक कट उनकी बैकबोन के पास लगा। चाकू का एक हिस्सा सैफ की रीढ़ के पास अंदर ही फंस गया। डॉक्टरों ने 5 घंटे की लंबी सर्जरी के बाद चाकू का 2.5 इंच का टुकड़ा बाहर निकाला। फिलहाल सर्जरी के बाद सैफ की हालत बेहतर है। लेकिन डॉक्टर्स ने उन्हें बेड रेस्ट की सलाह दी है।