First Bihar Jharkhand

Shahnawaz Hussain: 'मोहब्बत सदा रहेगा..लव सदा रहेगा...लेकिन लव जिहाद नहीं रहेगा'...जानिये ऐसा क्यों बोले शाहनवाज हुसैन

Shahnawaz Hussain on Love Jihad:  BJP के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन का बयान 'लव जिहाद' के मुद्दे पर आया है।  शाहनवाज हुसैन खुद मुस्लिम हैं जबकि उनकी पत्नी रेणु हिंदू हैं, दोनों ने प्रेम विवाह किया है। ऐसे में लव जिहाद को लेकर उन्होंने बयान दिया है।  एक टीवी चैनल को दिये इंटरव्यू में लव जिहाद पर पर बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने बड़ी बात कह दी है।

इस सवाल पर कि आपकी पार्टी लव जिहाद का जो मुद्दा उठाती है तो क्या आपके ऊपर उस वक्त लव जिहाद के आरोप लगे थे? इस पर शाहनवाज हुसैन ने कहा, "उस वक्त शायद यह वर्ड इजाद नहीं हुआ था। हमारा लव था। जिहाद नहीं था। बहुत नेचुरल था। उनकी (पत्नी) आंखें बहुत खूबसूरत लगीं...आंखों-आंखों में ही प्यार हो गया।"

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि, "जो प्लांड करके शादी करते हैं, लव जिहाद करते हैं, वो गलत है। लव में तो कोई दिक्कत नहीं है। कोई किसी से भी लव करता है। आजकल तो देखता हूं बहुत से लोग मोहब्बत करते हैं। जात-धर्म की सीमा से उठकर करते हैं। मोहब्बत तो सदा रहेगा, लव सदा रहेगा, लेकिन लव जिहाद नहीं रहेगा।" इस सवाल पर कि आज के संदर्भ में आपकी लव स्टोरी होती तो आप पर भी आरोप लगता न? इस पर कहा कि क्यों लगता? अब तो सबूत भी है। 31 साल से साथ हैं। जब दिल से प्यार था तो मेरे पर लव जिहाद का आरोप क्यों लगता?