First Bihar Jharkhand

शहजादे ने अडानी-अंबानी को गालियां देनी बंद कर दीं : कितना माल उठाया है? : पीएम मोदी ने कांग्रेस से किया सवाल

DESK : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी और कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। तेलंगाना के करीमनगर में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कांग्रेस से पूछा कि शहजादे (राहुल गांधी) ने अब अडानी और अंबानी को गाली देना बंद क्यों कर दिया है? ऐसा चुनाव के समय ही क्यों हुआ?

कांग्रेस को घेरते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आपने देखा होगा कि कांग्रेस के शहजादे पिछले पांच साल से सुबह उठते ही माला जपना शुरू करते थे। जब से उनका राफेल वाला मामला ग्राउंडेड हो गया, तभी से उन्होंने एक नई माला जपनी शुरू कर दी। पांच साल से एक ही माला जपते थे। पांच उद्योगपति, पांच उद्योगपति और फिर धीरे-धीरे कहने लगे अडानी-अंबानी लेकिन जब से चुनाव की घोषणा हुई है, उन्होंने अंबानी और अडानी को गाली देना बंद कर दिया है।

पीएम मोदी ने कहा कि शहजादे घोषित करें कि इस चुनाव में अंबानी और अडानी से उन्होंने कितना माल उठाया है। उन्होंने पूछा कि उन्होंने कालेधन के कितने बोरे भरकर रुपए मारे हैं? क्या टेम्पो भरकर कांग्रेस के लिए नोट पहुंचे हैं? क्या सौदा हुआ है? आपने रातों-रात अंबानी और अडानी को गाली देना बंद कर दिया। जरूर दाल में कुछ काला है। पांच साल तक गाली दी और रातों-रात गलियां देन बंद कर दिया। इसका मतलब है कि कोई न कोई चोरी का माल टेम्पो भर-भरकर आपने पाया है। देश को इसका जवाब देना होगा।