First Bihar Jharkhand

मातम में बदली खुशियां: शादी से ठीक एक दिन पहले पिता ने बेटे की ले ली जान, दोस्तों के साथ मिलकर चाकू से गोद डाला

DESK: शादी से ठीक एक दिन पहले एक पिता ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपने ही बेटे को चाकूओं से गोद दिया जिससे उसकी मौत हो गई और शादी की खुशी मातम में बदल गई। बेटे को मौत के घाट उतारने के बाद आरोपी पिता मौके से फरार हो गया। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। घटना दिल्ली के देवली इलाके की है।

मृतक युवक का की पहचान गौरव सिंघल के रूप में हुई है जो दिल्ली में जिम चलाता था। बताया जा रहा है कि गौरव सिंघल किसी दूसरी लड़की से शादी करना चाहता था जो उसके पिता को मंजूर नहीं था और जबरन उसकी शादी किसी दूसरी लड़की से कराई जा रही थी। इसी को लेकर 7 मार्च की देर रात पिता-पुत्र के बीच विवाद शुरू हो गया और आपे से बाहर हुए पिता ने अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर अपने ही बेटे की जान ले ली।

घटना की जानकारी मिलने के बाद तिगरी थाना पुलिस और पीसीआर वैन मौके पर पहुंची। पुलिस ने खून से लथपथ युवक को लेकर अस्पताल गई लेकिन तबतक उसी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसके तीन दोस्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।