DESK: उत्तर प्रदेश के उरई में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है। जहां एक परिवार शादी की खुशियां मना रहा था, वहीं अचानक एक बड़ी दुखद खबर ने सबको स्तब्ध कर दिया। बहन की शादी से ठीक पहले उसके 19 वर्षीय भाई की हार्ट अटैक से मौत हो गई।
उरई के बड़ी मड़ैया गांव निवासी कमलेश राजपूत की बेटी खुशबू की शादी शुक्रवार को होनी थी। शादी की तैयारियों में जुटे कमलेश राजपूत का बड़ा बेटा ओमबाबू अचानक बीमार पड़ गया। उसे सीने में तेज दर्द हुआ और उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। घटना का कारण हार्ट अटैक बताया गया। ओमबाबू की मौत की खबर से पूरे परिवार में कोहराम मच गया। शादी के लिए तैयार हो रही बहन तो बदहवास हो गई।
शादी की खुशियां मातम में बदली
ओमबाबू की मौत से पूरा परिवार सदमे में है। शादी की खुशियां मातम में बदल गई हैं। बहन की शादी के दिन भाई की अर्थी निकलना परिवार के लिए बहुत बड़ा झटका है। यह घटना पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। लोग इस परिवार के दुख में शामिल हैं और उन्हें सांत्वना दे रहे हैं। यह घटना हमें याद दिलाती है कि जीवन कितना अनिश्चित है। यह हमें अपने प्रियजनों को समय देना सिखाती है। यह हमें स्वास्थ्य के महत्व को समझाती है।