DESK: बड़ी खबर जम्मू-कश्मीर से आ रही है, जहां सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमला हुआ है। आतंकवादियों ने घात लगाकर सीआरपीएफ की पेट्रोलिंग टीम पर हमला बोल दिया, जिसमें सीआरपीएफ के एक इंस्पेक्टर शहीद हो गए हैं।
जानकारी के मुताबिक, सीआरपीएफ और पुलिस की टीम पेट्रोलिंग पर निकली थी। काफिले में सीआरपीएफ के जवान आगे चल रहे थे, तभी आतंकवादियों ने अचानक हमला बोल दिया। इस हमले में सीआरपीएफ के एक इंस्पेक्टर शहीद हो गए हैं। सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।