First Bihar Jharkhand

सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान 2 मजदूरों की मौत, जहरीली गैस से दम घुटने के कारण गई जान

DESK: सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान जहरीली गैस निकलने से दो मजदूरों की मौत हो गयी। घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बता दें कि इससे पहले भी सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की मौत हो चुकी है। 

घटना पश्चिम बंगाल के बीरभूम की है जहां पैकार थाना क्षेत्र के नया ग्राम में दो मजदूरों की मौत से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। मृतक की पहचान गोलशाहनूर शेख और सफीकुल शेख के रूप में हुई है। दोनों ओडिशा के रहने वाले थे। बीरभूम ओडिशा से काफी करीब है जहां काम करने के लिए ओडिशा से मजदूर आते हैं। 

बताया जाता है कि एक निर्माणाधीन मकान में दोनों मजदूर काम कर रहे थे। इस दौरान सेफ्टिक टंकी की सफाई के लिए दोनों मजदूरों की जहरीली गैस से दम घुटने से मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।