First Bihar Jharkhand

Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल पर बनी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग रुकी, दिल्ली पुलिस ने बताई वजह

Arvind Kejriwal Documentary: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर बनी डॉक्यूमेंट्री 'UNBREAKABALE' की स्क्रीनिंग शनिवार को रोक दी गई. तय योजना के मुताबिक डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग दोपहर 12 बजे होनी थी. आम आदमी पार्टी सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने AAP नेताओं के जेल जाने को लेकर बनी डॉक्यूमेंट्री चलाने पर रोक लगा दी है.

आप नेताओं का आरोप है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी ) के कहने पर दिल्ली पुलिस ने डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग पर रोक लगाई है. आप सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने डॉक्यूमेंट्री न रिलीज करने को लेकर दिल्ली के थिएटरों के मालिकों को धमकाया है. साथ ही स्क्रीनिंग न करने को कहा है. 

गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल पर केंद्रित इस डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग उस समय हो रहा था, जब दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति चरम पर है. सियासी दलों के नेता एक-दूसरे पर बढ़ चढ़कर आरोप लगा रहे हैं. आम आदमी पार्टी भी चौथी बार सत्ता में वापसी के लिए पूरी ताकत से प्रचार में जुटी है. साल 2020 की तरह इस बार भी मुख्य मुकाबला आप और बीजेपी के बीच है.