RANCHI: झारखंड हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को उस 13 साल की नाबालिग लड़की के पुनर्वास और उपचार के लिए उठाये गये कदमों की जानकारी देने को कहा, जिसे कथित रूप से जबरन तेजाब पिलाया गया था.
बता दें दिसंबर 2019 हजारीबाग में 13 साल की नाबालिग लड़की जब स्कूल से लौट रही थी. उस वक्त उसके साथ छेड़छाड़ करने वाले शख्स ने उसे जबरदस्ती तेजाब पिला दिया था. जिसके बाद उसे इलाज के लिए रांची के एम्स ले जाया गया. जिसको लेकर अब हाई कोर्ट ने सरकार को पीड़िता का इलाज खर्च वहन करने के लिए कहा है. और रिम्स को आदेश दिया कि पीड़िता का अच्छा इलाज सुनिश्चित किया जाए.