CHAIBASA: खबर झारखंड के मझगांव के पोंडवाबुरु मिडिल स्कूल के सहायक टीचर शैलेश प्रधान पर एक नाबालिग छात्रा ने गंदी हरकत करने का आरोप लगाया है. जिसके बाद मझगांव थाना में शिकायत दर्ज की है. मिली जानकारी के अनुसार रिपोर्ट दर्ज होने के बाद आरोपी भी खुद थाने पहुंचा जिसके बाद पुलिस ने हिरासत में ले लिया. फिलहाल उससे पूछताछ हो रही है.
बताया जा रहा है एक नाबालिग छात्रा ने एक टीचर परछेड़छाड़ का आरोप लगाया है. आरोपी मझगांव थाना क्षेत्र के प्लस टू उच्च स्कूल प्रांगण के कमरे में प्राइवेट कोचिंग चलाता है. नाबालिग ने शिकायत में बताया कि 13 फरवरी सोमवार की सुबह 7.15 बजे कोचिंग के लिए पल्स टु स्कूल मझगांव गयी थी. उस वक्त कोचिंग में कोई नहीं था. उन्होंने मुझे देखते ही अंदर से दरवाजा बंद कर दिया और गंदी हरकत करने लगे. वह जैसे-तैसे बचकर वहां से भागकर घर पहुंची और मां को घटना की जानकारी दी. फिर शाम में पिता के आने पर पूरी बात बतायी. मंगलवार को मझगांव थाना में शिकायत दर्ज करायी.