Neemrana School Child Death: राजस्थान के कोटपुतली जिले के नीमराणा कस्बे में एक प्राइवेट स्कूल की दीवार गिरने से 5 साल के बच्चे अविनाश अवस्थी की मौत हो गई। यह घटना लंच के समय हुई, जब बच्चे खेल रहे थे। मृत बच्चा अपने मां-बाप का इकलौता बेटा था। वहीं दीवार गिरने से एक अन्य बच्चा हरेंद्र भी घायल हो गया, जिसके पैर में फ्रैक्चर हुआ है। हादसे के बाद स्कूल की छुट्टी कर दी गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बताया जा रहा है कि गुरुवार दोपहर नीमराणा कस्बे के एक निजी स्कूल में यह दर्दनाक घटना हुई। दरअसल स्कूल में लंच टाइम के दौरान बच्चे खेल रहे थे। उसी समय स्कूल की एक दीवार अचानक गिर पड़ी। जिससे बच्चे की मौत हो गई। हादसे के बाद स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। स्कूल प्रशासन ने तुरंत स्कूल की छुट्टी कर दी।
नीमराणा थाना प्रभारी ने बताया कि उन्हें दोपहर में फोन पर सूचना मिली कि स्कूल की दीवार गिरने से दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया। जहां अविनाश को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल बच्चा हरेंद्र का इलाज जारी है। पुलिस ने अविनाश के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। वहीं मृतक बच्चे के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।