First Bihar Jharkhand

शरद पवार का ऐलान, विपक्षी दलों की अगली बैठक 13 और 14 जुलाई को बेंगलुरु में होगी

DESK: विपक्षी दलों की अगली बैठक से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। 23 जून को पटना में विपक्षी दलों की बैठक के बाद अगली बैठक शिमला में होने वाली थी। लेकिन इसमें अब बदलाव किया गया है। अब विपक्षी दलों की अगली बैठक शिमला की जगह बेंगलुरू में होगी। शरद पवार ने इस बात का ऐलान किया है। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा है कि विपक्षी दलों की अगली बैठक अब 13 और 14 जुलाई को बेंगलुरु में होगी। 

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बीते 23 जून को पटना में विपक्षी दलों की बैठक हुई थी। जिसमें यह फैसला लिया गया था कि विपक्षी दलों की बैठक 10 या 12 जुलाई को हिमाचल प्रदेश के शिमला में होगी। वही इसी बीच यह बैठक शिमला की जगह जयपुर में आयोजित किए जाने की भी चर्चा होनी शुरू हो गयी लेकिन अब जगह को लेकर चल रहे सस्पेंस को शरद पवार ने खत्म कर दिया है। उन्होंने साफ तौर से कहा कि 14-15 जुलाई को विपक्षी दलों की अगली बैठक शिमला में नहीं बल्कि बेंगलुरु में होगी। अब 14 जुलाई को आयोजित इस बैठक में विस्तृत चर्चा के बाद गठबंधन के नाम और इसके राष्ट्रीय कन्वेनर के नाम पर सहमति बनेगी।