DHANBAD: 55 वर्षीय चांदो यादव नामक अधेड़ को शराब नहीं पीना काफी महंगा पड़ गया। अपराधियों ने धारदार हथियार से उसे मौत के घाट उतार दिया। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये। घटना धनबाद के जामाडोबा स्थित पावर हाउस के पास की है। जहां इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है।
परिजनों की माने तो होरलाडीह के रहने वाले दो लोग देशी शराब लेकर घर पर आए थे और चांदो यादव को जबरन शराब पीने को कह रहे थे लेकिन वो शराब पीने से मना कर दिया था। यही बात दोनों शराबियों को नागवार गुजरी और धारदार हथियार से उनकी हत्या कर दी।