First Bihar Jharkhand

संसद भवन के उद्घाटन को राज्याभिषेक समझ रहे पीएम: प्रधानमंत्री मोदी पर राहुल गांधी का तीखा तंज

DELHI: विपक्ष के भारी विरोध के बीच आखिरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन को देश को समर्पित कर दिया। उद्घाटन समारोह में बीजेपी के अलावा अन्य सहयोगी दलों के नेता उद्घाटन समारोह में शामिल हुए हालाकिं विपक्ष के 21 दलों ने इससे दूरी बना ली है। इसी बीच कांग्रेस के पूर्व सांसद राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर बड़ा हमला बोला है। राहुल गांधी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसे अपना राज्याभिषेक नहीं समझें।

दरअसल, एक तरफ नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर जहां उत्साह का माहौल है तो वहीं दूसरी तरफ इसको लेकर सियासत भी तेज हो गई है। विपक्षी दलों ने ट्विटर वॉर छेड़ दिया है और अपने अपने तरीके से नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का विरोध कर रहे हैं। आरजेडी ने संसद भवन के साथ ताबूत की तस्वीर शेयर कर बीजेपी पर हमला बोला है तो वहीं कांग्रेस के पूर्व सांसद राहुल गांधी ने हमला बोला है। राहुल ने ट्वीट कर लिखा कि, “ संसद लोगों की आवाज़ है!  प्रधानमंत्री संसद भवन के उद्घाटन को राज्याभिषेक समझ रहे हैं”।

आरजेडी ने नए संसद भवन की तुलना ताबूत से कर नया विवाद खड़ा कर दिया है। राजद ने ट्वीट के जरिये एक ताबूत की तस्वीर को साझा किया है, पार्टी की ओर से जारी किये गए इस ट्वीट में ताबूत की तस्वीर के साथ नये संसद भवन की तुलना करते हुए लिखा है कि ' ये क्या है ?'। उधर, नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति से नहीं कराने के खिलाफ अनशन पर बैठ गई है।