First Bihar Jharkhand

सना मकबूल बनीं बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर, रैपर नेजी को हराकर जीती ट्रॉफी

DESK : ‘बिग बॉस ओटीटी-3’ के विनर का नाम अनाउंस हो गया है। सना मकबूल ने ‘बिग बॉस ओटीटी’ के तीसरे सीजन की ट्रॉफी जीत ली है। वहीं रैपर नेजी फर्स्ट और रणवीर शौरी सेकंड रनरअप बने हैं। सना रिजल्ट सुनने के बाद ट्रॉफी लिए बिना अपनी मां के पास चली गईं। दरअसल, उनकी मां बहुत ज्यादा इमोशनल हो गई थीं। ऐसे में वह उन्हें गले लगाने गईं और फिर आकर उन्होंने अपनी ट्रॉफी ली।

21 जून को शुरू बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 में 16 कंटेस्टेंट्स ने घर में एंट्री ली थी। हफ्ते दर हफ्ते गुजरते चले गए, लेकिन सना मकबूल ने अपने शानदार खेल के दम पर बिग बॉस के घर में अपनी जगह मजबूती से बनाई रखी। बिग बॉस ओटीटी के ग्रैंड फिनाले में सना के सामने नैजी, रणवीर शौरी, साईं केतन राव, और कृतिका मलिक की चुनौती रही, लेकिन वोटिंग लाइन के आधार पर सना मकबूल सबसे आगे रहीं और इस रियलिटी शो की चैंपियन बनीं।

मालूम हो कि, बिग बॉस ओटीटी 3 से पहले सना बतौर कंटेस्टेंट्स खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 और फियर फैक्टर जैसे शो में नजर आ चुकी हैं। उम्मीद कि बिग बॉस जीतने के बाद उनका करियर नई ऊंचाइयों तक पहुंच जाएगा। बिग बॉस ओटीटी 3 से पहले सना बतौर कंटेस्टेंट्स खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 और फियर फैक्टर जैसे शो में नजर आ चुकी हैं। उम्मीद कि बिग बॉस जीतने के बाद उनका करियर नई ऊंचाइयों तक पहुंच जाएगा। 

बिग बॉस ओटीटी 3 का खिताब जीतने के बाद सना मकबूल पर पैसों की बारिश हुई है। इस सीजन शो की इनामी राशि 25 लाख रुपये रखी गई थी और इसके साथ एक चमचमाती ट्रॉफी भी शामिल रही। ऐसे में बिग बॉस ओटीटी 3 का विनर बनते ही के सना मकबूल को ये प्राइज मनी मिली है। बता दें कि इस घर में सना की जर्नी काफी धमाकेदार रही थी, जिसका इनाम उनको विनर के तौर पर मिला है।