स्टैंड-अप कॉमेडी और पॉडकास्टिंग की दुनिया में विवादों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में इंडियाज गॉट लेटेंट शो में अश्लील और आपत्तिजनक टिप्पणियों के कारण समय रैना और रणवीर अलाहबादिया कानूनी कार्रवाई का सामना कर रहे हैं। इस विवाद के चलते देश के कई हिस्सों में FIR दर्ज की गई थी, जिसके बाद कोर्ट ने रणवीर अलाहबादिया के शो 'द रणवीर शो' और इंडियाज गॉट लेटेंट को बंद करने का आदेश दिया था। अब सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर को राहत देते हुए उनके पॉडकास्ट को फिर से शुरू करने की मंजूरी दे दी है, लेकिन साथ ही कुछ शर्तें भी रखी हैं।
इस विवाद के बीच अभिनेता और होस्ट शेखर सुमन ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने समय रैना और रणवीर अलाहबादिया का नाम लिए बिना कहा, "बोलने की आज़ादी का मतलब ये नहीं कि आप गालियों और गंदगी से शो को भर दें। सरकार को ऐसे लोगों के शो को हमेशा के लिए बंद कर देना चाहिए और इन्हें देश से निकाल देना चाहिए।" शेखर सुमन के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर भी बहस तेज हो गई है।
सुप्रीम कोर्ट का फैसला और शर्तें
सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर अलाहबादिया को अपने पॉडकास्ट 'द रणवीर शो' को फिर से शुरू करने की अनुमति दी है, लेकिन तीन सख्त शर्तें लगाई हैं— शो में कोर्ट में चल रहे केस से संबंधित कोई टिप्पणी नहीं होगी। फिलहाल रणवीर देश छोड़कर नहीं जा सकेंगे, उन्हें जांच में सहयोग करना होगा। शो का कंटेंट सभी उम्र के दर्शकों के लिए उपयुक्त होना चाहिए। इसके अलावा, कोर्ट ने समय रैना को कनाडा में इस केस का जिक्र करने पर फटकार लगाई है।
क्या है विवाद का पूरा मामला?
इंडियाज गॉट लेटेंट एक स्टैंड-अप कॉमेडी शो था, जिसमें बोल्ड और विवादास्पद कंटेंट दिखाया जाता था। 8 फरवरी को रिलीज़ हुए एक एपिसोड में माता-पिता और महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणियां की गई थीं, जिसके बाद यह मामला तूल पकड़ गया। देशभर में इसके खिलाफ FIR दर्ज हुई और शो को बंद कर दिया गया।
रणवीर अलाहबादिया का पक्ष
रणवीर के वकील ने कोर्ट में तर्क दिया कि उनके शो से 280 कर्मचारी जुड़े हैं, जिनकी आजीविका इस पर निर्भर है। इसके अलावा, सरकार की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल ने शो को "विकृत" बताया और कहा कि इसे कुछ दिन और रोका जाना चाहिए।
क्या होगा आगे?
रणवीर को कोर्ट से कुछ राहत मिल गई है, लेकिन अभी भी उन्हें सख्त निगरानी में रहकर काम करना होगा। वहीं, समय रैना और इंडियाज गॉट लेटेंट शो का भविष्य अभी भी अधर में है। इस पूरे विवाद से स्टैंड-अप कॉमेडी और डिजिटल कंटेंट की सीमाओं को लेकर एक नई बहस शुरू हो गई है।