Samantha Ruth Prabhu: साउथ सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री समांथा रुथ प्रभु ने हाल ही में अपने करियर और जिंदगी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि वह अब पहले की तरह एक साथ कई प्रोजेक्ट्स पर काम नहीं करतीं बल्कि केवल उन प्रोजेक्ट्स को चुनती हैं जो उनके दिल को छूते हैं। समांथा ने अपने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने का फैसला किया है, जिसके चलते उन्होंने काम का बोझ कम कर दिया है।
समांथा ने एक इंटरव्यू में कहा कि वह अब उस मुकाम पर हैं, जहां वह केवल वही काम करती हैं, जिनके लिए वह उत्साहित और जुनूनी हैं। उन्होंने बताया, “पहले मैंने कई फिल्मों और सीरीज में काम किया, लेकिन उनमें से कुछ प्रोजेक्ट्स ऐसे थे, जिनके लिए मैं पूरी तरह से उत्साहित नहीं थी। अब मैं केवल वही प्रोजेक्ट्स चुनती हूं जो मेरे दिल को भाते हैं। चाहे वह फिल्म निर्माण हो, अभिनय हो या बिजनेस में निवेश, मैं हर काम में अपनी पूरी एनर्जी और जुनून लगाती हूं।”
साथ ही अभिनेत्री ने अपने स्वास्थ्य पर भी खुलकर बात की है। उन्होंने कहा है कि पहले वह एक साथ कई फिल्मों की शूटिंग करती थीं, लेकिन अब वह अपने शरीर की जरूरतों को सुनती हैं। “मैंने समझ लिया है कि मुझे अपने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा। अब मैं एक साथ पांच फिल्में नहीं शूट करती। मेरे प्रोजेक्ट्स की संख्या कम हो सकती है, लेकिन जो काम मैं करती हूं, वह मेरे लिए बहुत मायने रखता है।”
वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो समांथा ने हाल ही में तेलुगु फिल्म ‘शुभम’ में बतौर प्रोड्यूसर डेब्यू किया और इसमें एक छोटी भूमिका भी निभाई। इसके अलावा वह राज और डीके की वेब सीरीज ‘सिटाडेल: हनी बनी’ में नजर आईं, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था। अब वह राज और डीके की अगली बड़ी सीरीज ‘रक्त ब्रह्मांड: द ब्लडी किंगडम’ में दिखेंगी, जिसमें आदित्य रॉय कपूर, अली फजल, वामिका गब्बी और जयदीप अहलावत जैसे सितारे भी होंगे। यह सीरीज 2026 में रिलीज होने की उम्मीद है।