First Bihar Jharkhand

Salman Khan: एक्टर सलमान खान को फिर आया लॉरेंस बिश्नोई गैंग का धमकी भरा मैसेज, कहा- 5 करोड़ दो या मंदिर में जाकर माफी मांगो

Salman Khan: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को धमकी मिलने का सिलसिला अभी थमा नहीं है। भारी सुरक्षा घेरे में रह रहे सलमान को एक बार फिर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का धमकी भरा मैसेज आया है। धमकी देने वाले ने मैसेज में लिखा है कि पांच करोड़ दो या मंदिर में जाकर माफी मांगो।

दरअसल, मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल सेल को लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी भरा मैसेज आया है। इस मैसेज में दावा किया गया है कि लॉरेंस बिश्नोई के भाई की तरफ से यह धमकी भरा मैसेज भेजा गया है। मैसेज में कहा गया कि “अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं तो उन्हें हमारे मंदिर में जाकर माफी मांगनी चाहिए या फिर पांच करोड़ रुपए देने चाहिए। अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो वो सलमान खान को जान से मार देंगे। हमारा गैंग आज भी सक्रिय है”।

मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल सेल को सलमान खान के नाम से धमकी भरा मैसेज आने की जानकारी देर रात हुई। सोमवार की आधी रात को ट्रैफिक कंट्रोल रूम में काम करने वाले अधिकारी ने मैसेज पढ़ा तो उनके होश फाख्ता हो गए। उन्होंने तत्काल धमकी भरा मैसेज मिलने की जानकारी पुलिस के आलाधिकारियों को दी। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।

बता दें कि पांच दिन पहले भी इसी तरह का मामला सामने आया है। 30 अक्टूबर को एक अज्ञात शख्स ने मुंबई ट्रैफिक पुलिस के कंट्रोल को धमकी भरा मैसेज भेज था। जिसमें दो करोड़ रुपए की डिमांड की गई थी।