Bollywood News: सलमान खान को सोमवार को एक धमकी भरा मैसेज दिया गया था. जिसमें एक शख्स ने लिखा था कि ‘सलमान खान को घर में घुसकर मारेंगे, उसकी कार को बम से उड़ा देंगे’. इस संदेश के बाद वर्ली पुलिस सक्रीय हो गई थी और गंभीरता से मामले की जांच में जुट गई थी. इसी दिशा में अब गुजरात के वडोदरा के एक युवक तक पहुंची है. जिसने यह संदेश भेजा था.
मैसेज ट्रेस करने के बाद वर्ली पुलिस को पता चला कि 26 वर्षीय यह युवक वडोदरा का रहने वाला है और इसके बाद पुलिस ने उसे नोटिस भेजते हुए 2 से 3 दिन के अंदर हाजिर होने का आदेश दिया है. इस बारे में जब पुलिस ने उक्त युवक को नोटिस भेजा तो इसी क्रम में आगे यह जानकारी भी प्राप्त हुई है कि वह युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ है और उसका इन दिनों इलाज चल रहा है.
अब इस बात में कितनी ज्यादा सच्चाई है, यह तो आने वाले समय में जांच के बाद ही पता चल सकेगा. क्या वाकई में वह युवक मानसिक रूप से बीमार है या फिर अपने कर्मों की सजा से बचने के लिए उसके परिजनों ने यह रास्ता निकाला है.
वैसे बता दें कि यह कोई नई बात नहीं है.. इससे पहले भी इस तरह के युवकों ने अलग-अलग लोकप्रिय लोगों को धमकियाँ दी हैं और जब देखा कि अब उन पर कानून अपना शिकंजा कसने जा रही है तो मानसिक रूप से अवस्थ होने का हवाला दे दिया. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस मामले में क्या सच्चाई सामने निकलकर सामने आती है.