First Bihar Jharkhand

Salman Khan Death Threat: 'घर में घुसकर मारेंगे'..सलमान खान को फिर मिली जान से मारने की धमकी, FIR दर्ज

Salman Khan Death Threat: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को एक बार फिर से धमकी मिली है। सलमान खान को घर में घुसकर जान से मारने की धमकी दी गई है। जिसके बाद हड़कंप मच गया है।

मुंबई के वर्ली ट्रैफिक विभाग के व्हाट्सएप नंबर पर धमकी भेजी गई है जिसमें एक्टर के घर में घुसकर जान से मारने की बात कही गई है। इतना ही नहीं सलमान खान की गाड़ी को बम से उड़ाने की भी धमकी दी गई है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 

व्हाट्सएप नंबर पर एक्टर की गाड़ी को बम से उड़ाने का संदेश भेजा गया जिसके तुरंत बाद पुलिस हरकत में आ गई। मैसेज भेजने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ वर्ली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया साथ ही पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।