First Bihar Jharkhand

सैफ अली खान को हॉस्पिटल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को मिला 11 हजार रु. का इनाम, कहा था-'जान से बढ़कर पैसा नहीं'

Saif Ali Khan Attack Case: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की तबीयत में लगातार सुधार हो रहा है। सैफ अली खान को जख्मी हालत में अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर की भी हर तरफ तारीफ हो रही है। इसी बीच एक सामाजिक संस्था ने सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर के काम की प्रशंसा करते हुए उन्हें 11 हजार रुपये इनाम में दिये हैं।

सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले वाले ऑटो ड्राइवर का नाम भजन सिंह राणा है। एक सामाजिक संस्था ने उसके काम को सराहा और बतौर इनाम 11 हजार रुपए का चेक दिया साथ ही उसे शॉल देकर सम्मानित भी किया। भजन सिंह राणा उत्तराखंड के रहने वाले हैं और वो सालों से मुंबई में ऑटो चला रहे हैं। सैफ अली खान को अस्पताल पहुंचाने के बाद वो सुर्खियों में आ गए थे।

हमले वाली रात के बार में बताते हुए भजन सिंह राणा ने कहा कि वो रात में ऑटो चलाते हैं। जब सैफ पर हमला हुआ तो एक महिला ने आवाज देकर बीच सड़क पर आकर ऑटो रुकवाया था। उन्होंने रिक्शा-रिक्शा करके आवाज लगाई। इस दौरान सैफ अली खान ने सफेद कुर्ता और पायजामा पहन रखा था, जो पूरी तरह से खून से लथपथ था। ऑटो वाले ने बताया कि उस वक्त उन्होंने ये नहीं देखा कि वो सैफ अली खान हैं। ड्राइवर ने बताया कि सैफ अली खान के साथ ऑटो में उनके दोनों बेटे तैमूर और जेह भी थे। भजन सिंह ने बताया था कि हॉस्पिटल के इमरजेंसी डोर पर जब उन्हें लेकर पहुंचे तो वहां एंबुलेंस खड़ी थी। उन्होंने वहीं अपना ऑटो साइड लगाया। अस्पताल पहुंचने पर सैफ ने कहा कि फटाफट स्टाफ को बुलाओ, मैं सैफ अली खान हूं। भजन सिंह ने बताया कि तभी उन्हें पता चला कि ये एक्टर सैफ अली खान हैं। इसके बाद सैफ ऑटो से उतरे और हॉस्पिटल के अंदर चले गए। ड्राइवर ने बताया कि उसने उनसे किराया भी नहीं लिया क्योंकि पैसा जान से बढ़कर नहीं होता है।