Saif Ali Khan Health Update: एक्टर सैफ अली खान पर उनके घर के पास चाकू से हमला हुआ है। इस घटना में एक्टर को गंभीर चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने 6 बार उनपर चाकू से वार किया। सैफ को इलाज के लिए लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अस्पताल के सीईओ के बयान के अनुसार, एक्टर को सुबह दो से ढाई बजे 6 चोटों के साथ भर्ती कराया गया था, जिसमें से एक चोट उनकी रीढ़ के बहुत करीब थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें 6 चोटें हैं जिनमें से दो गहरी हैं। एक चोट उनकी रीढ़ की हड्डी के करीब है। फिलहाल सैफ अली खान का ऑपरेशन न्यूरोसर्जन कर रहे हैं। वहीं सैफ अली खान के फैंस उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। सैफ के घर में काम करने वाली एक महिला स्टाफ भी घायल है।
मुंबई पुलिस के मुताबिक, सिने अभिनेता सैफ अली खान के बेटे जहांगीर के घर का 16.1.2024 को प्रातः 02.00 बजे का शयनकक्ष उनकी हाउस कीपर अरियामा फिलिप्स उर्फ लीमा को एक अज्ञात व्यक्ति ने पकड़ लिया, वह चीखने लगी। जब अभिनेता सैफ अली खान आगे आए, तो उस व्यक्ति ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। वह घायल हो गए और उनकी हाउसकीपर घायल हो गई। लीलावती अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। सभी वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और आरोपियों की तलाश जारी है। शिकायत दर्ज करने का काम चल रहा है।