First Bihar Jharkhand

Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान पर हमला करने वाले की पहली तस्वीर आई सामने, CCTV फुटेज में दिखा

Saif Ali Khan Attack: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के ऊपर जानलेवा हमला करने वाली बदमाश की पहली तस्वीर सामने आई है। बदमाश सैफ अली खान पर हमला करने के बाद पीठ पर बैग लेकर भागते नजर आया। बदमाश की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। हमलावर ने 6 बार सैफ के ऊपर चाकू से हमला किया। उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दरअसल, बुधवार की रातएक्टर सैफ अली खान पर उनके घर के पास चाकू से हमला हुआ था। इस घटना में एक्टर को गंभीर चोटें आई हैं। हमलावरों ने 6 बार उनपर चाकू से वार किया था। एक अनजान युवक पहले तो उनके घर में घुसा। फिर वहां मौजूद नौकरानी से बहसबाजी करने लगा। दोनों के बीच हो रही बहस में सैफ अली खान उतरे। उन्होंने शख्स को शांत कराने की कोशिश की। 

अपराधी एक्टर के समझाने पर भड़क गया और गुस्से में सैफ पर चाकू से हमला कर दिया। जिसके बाद बुरी तरह से घायल सैफ को रात दो से ढाई बजे के बीच इलाज के लिए लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सर्जरी करने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया है। एक्टर की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में बीएनएस की धारा 311, 312, 331(4), 331(6) और धारा 331(7) के तहत मामला दर्ज किया है। 

पुलिस ने हत्या के प्रयास और घुसपैठ की कोशिश की शिकायत पर मामला बांद्रा पुलिस स्टेशन में दर्ज किया है। मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम प्रभादेवी इलाके में गश्त कर रही है। दावा किया जा रहा है कि संदिग्ध हमलावर प्रभादेवी इलाके में हो सकता है। हमलावर की तस्वीर सामने आने के बाद पुलिस तस्वीर के जरिए उसे तलाश करने की कोशिश कर रही है।