Train Derailed: झारखंड के साहिबगंज जिले में गुरुवार की सुबह एक बड़ा रेल हादसा टल गया। बरहरवा रेलवे लोडिंग पॉइंट पर पत्थर लदी मालगाड़ी अचानक बेपटरी हो गई। हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन रेलवे को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।
घटना मालदा रेल मंडल के अंतर्गत बरहरवा लोडिंग पॉइंट की है। जानकारी के अनुसार, पत्थर से लदी मालगाड़ी की करीब 18 बोगियां पटरी से उतरकर नीचे गिर गईं। हादसे की जानकारी मिलते ही आरपीएफ, स्टेशन प्रबंधक और मालदा डीआरएम ऑफिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं।