SAHEBGANJ: झारखंड के साहिबगंज में एक अधेड़ की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैली हुई है। घटना जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के श्रीराम चौकी स्थित संथाली बस्ती की है जहां 50 साल के शंकर तुरी की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। वही इस मामले में कुछ संदिग्ध लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि तुरी टोला में एक अधेड़ की गर्दन में अज्ञात अपराधियों ने गोली मारी थी। जिसकी पहचान 50 वर्षीय शंकर तुरी के रूप में हुई है। गोली लगने के बाद उसे परिजन सदर अस्पताल ले गये थे जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गयी। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है वही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। हत्या की इस घटना की जांच में पुलिस जुटी है। लोगों से पूछताछ की जा रही है।