First Bihar Jharkhand

सड़क पर नमाज़ पढ़ते लोगों को पुलिस जवान ने मारी लात, वीडियो वायरल होते ही हो गया बड़ा एक्शन

DELHI: दिल्ली के इंद्रलोक इलाके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक पुलिस का जलाव सड़क किनारे नमाज़ अदा कर रहे लोगों को हटाने के लिए उसके साथ दुर्व्यवहार करता दिख रहा है। पुलिसकर्मी नमाज पढ़ते लोगों को लात मारता नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर पुलिसकर्मी की इस करतूत का वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी जवान के खिलाफ बड़ा एक्शन हो गया है।

वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि मेट्रो के खंभे के पास सड़क किनारे कुछ युवक नमाज़ पढ़ रहे हैं। पुलिस उन्हें हटाने की कोशिश कर रही है। इस दौरान पुलिसकर्मी नमाज़ियों के साथ बदसलूकी करते दिख रहे हैं। पुलिसकर्मी की हरकत के बाद वहां भीड़ जुट गई है और सब पुलिसकर्मी को घेरकर खड़े हो गए और हंगामा करने लगे।

इस घटना को लेकर कांग्रेस के नेता बीजेपी पर हमलावर हो गए हैं। कांग्रेस सासंद इमरान प्रतापगढ़ी ने इस वीडियो को 'एक्स' पर शेयर कर दिल्ली पुलिस पर कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने आरोपी जवान के खिलाफ सख्स कार्रवाई की मांग की है। वीडियो के वायरल होने के बाद आरोपी पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है।

दिल्ली पुलिस के डीसीपी (नॉर्थ) मनोज मीणा ने वीडियो वायरल होने के बाद कहा कि इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी को कथित तौर पर उत्तरी दिल्ली में सड़क पर नमाज़ पढ़ रहे लोगों के साथ मारपीट करते देखा गया है। आरोपी पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।