First Bihar Jharkhand

भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 7 लोगों की दर्दनाक मौत, ओवरटेक करने के दौरान हुआ हादसा

DESK: देशभर में गाड़ियों की तेज रफ्तार के कारण असमय ही लोग मौत के शिकार हो रहे हैं। ताजा मामला राजस्थान से सामने आया है, जहां भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। तेज रफ्तार कार और ट्रोले की सीधी टक्कर में यह हादसा हुआ है। घटना हनुमानगढ़ जिले के नौरंगदेसर की है।

मृतकों में कार सवार 60 वर्षीय परमजीत कौर, उनके दो बेटे 36 वर्षीय रामपाल और 25 वर्षीय खुशविंद्र, रामपाल की 35 वर्षीय पत्नी रीमा, खुशविंद्र की 22 वर्षीय पत्नी परमजीत, 12 वर्षीय रीत शामिल हैं जबकि खुशविंद्र का पांच मनजीत शामिल हैं जबकि 14 वर्षीय आकाशदीप और मनराज घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि कार सवार लोग नोरंगदेसर गांव के पास ओवरटेक करते समय ट्रोले और कार के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखचे उड़ गए। इस हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। घटना के बाद ट्रोला चालक मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।