First Bihar Jharkhand

सड़क बनाने वाली कंपनी के मुंशी की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी

DESK: इस वक्त की बड़ी खबर झारखंड की राजधानी रांची से आ रही है जहां सड़क बनाने वाली कंपनी की साइट पर उग्रवादियों ने हमला बोला है। साइट के मुंशी की गोली मारकर हत्या कर दी है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है। 

घटना मैक्लुस्कीगंजकी है जहां उग्रवादियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है। सड़क निर्माण में लगी कंपनी के साइड पर हमला बोलते हुए उग्रवादियों ने फायरिंग की और जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान साइट पर मौजूद मुंशी भूपेंद्र यादव की गोली मारकर हत्या कर दी। मुंशी की हत्या के बाद हथियार लहराते हुए फरार हो गये। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मुंशी की लाश को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई शुरू की।