First Bihar Jharkhand

सचिवालय भवन में लगी भीषण आग, कई लोग अंदर फंसे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

DESK: इस वक्त की बड़ी खबर एमपी की राजधानी भोपाल से आ रही है, जहां शनिवार की सुबह मध्य प्रदेश मंत्रालय भवन में भीषण आग लग गई। वल्लभ भवन की पांचवीं माले पर यह आग लगी है। आग में कई महत्वपूर्व दस्तावेज जलकर खाक हो गए हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची है और राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। बिल्डिंग में पांच लोगों के फंसे होने की बात कही जा रही है। मौके पर अफरा तफरी का माहौल है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।

वल्लभ भवन में मध्य प्रदेश का सचिवालय है। इस भवन में 4 राज्यमंत्रियों के दफ्तर हैं। सीएमओ के कुछ अधिकारियों के ऑफिस भी यहां मौजूद हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग लगते ही सभी लोग भवन से तुंरत बाहर आ गए लेकिन कुछ लोग अभी भी अंदर फंसे हुए हैं। जिन्हें वहां से सुरक्षित निकालने की कोशिश की जा रही है।