Sachin Tendulkar meets President Draupadi Murmu: भारतीय क्रिकेट के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने गुरुवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अपनी साइन की हुई भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी उन्हें भेंट की। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी अंजलि और बेटी सारा तेंदुलकर भी मौजूद रहीं। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने राष्ट्रपति से मुलाकात के दौरान 2011 विश्व कप के जीत के पलों को याद किया और कहा कि वह इसे फिर से जीना चाहेंगे।
राष्ट्रपति भवन में सचिन राष्ट्रपति के अतिथि के रूप में पहुंचे थे और उन्होंने राष्ट्रपति मुर्मू को अपने हस्ताक्षर वाली भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी भेंट की साथ ही कई पलों को राष्ट्रपति के साथ साझा किया। सचिन ने कहा, 'माननीय राष्ट्रपति और मैंने भुवनेश्वर में विश्व कप हॉकी के बारे में बात की जिसे मैंने अपने मित्र दिलीप तिर्की के साथ बैठकर देखा था। हमने ओडिशा के खाने के बारे में बात की। जब मैं राष्ट्रपति भवन के गलियारों से गुजर रहा था तो मैंने दीवारों पर हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के चित्र देखे। यह देखकर मेरे रोंगटे खड़े हो गए।'
आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर कई बार पुरस्कार लेने के लिए राष्ट्रपति भवन आ चुके हैं लेकिन यह पहली बार था जब वह राष्ट्रपति के अतिथि के रूप में आए थे। सचिन तेंदुलकर को हाल ही में बीसीसीआई नमन पुरस्कार 2025 के दौरान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा कर्नल सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। तेंदुलकर इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को पाने वाले 31वें प्लेयर हैं।