Budget Session 2025: संसद के बजट सत्र के दौरान सोमवार को लोकसभा में भारी हंगामा हुआ। प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष ने प्रयागराज महाकुंभ में अमृत स्नान के दौरान मची भगदड़ का मुद्दा उठाया। विपक्ष ने महाकुंभ भगदड़ हादसे में मृतकों की सूची जारी करने की मांग करते हुए सदन में जोरदार हंगामा किया। विपक्ष का आरोप है कि यूपी की योगी सरकार मृतकों का सही आंकड़ा छिपा रही है।
संसद की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा करना शुरु कर दिया। सरकार से कुंभ में हुई मौतों का आंकड़ा जारी करने की मांग को लेकर विपक्ष ने लोकसभा में जबर्दस्त हंगामा किया। विपक्षी सांसद नारेबाजी करते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के सामने पहुंच गए। हंगामे को लेकर स्पीकर ओम बिरला ने सांसदों को खरी खोटी सुनाई। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने हंगामा करने वाले सांसदों से कहा कि क्या जनता ने आपको हंगामे के लिए चुना है,अगर सदन चलाना चाहते हैं तो अपनी सीट पर बैठ जाएं।