First Bihar Jharkhand

Rohit Sharma: ' मैं बस अगले 2-3 महीने कप्तान हूं ...', .रोहित शर्मा ने क्लियर कर दिए अपने इरादे, कहा - BCCI देख लें विकल्प

Rohit sharma : टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में 3-1 से शर्मनाक हार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मिली। ऑस्ट्रेलिया से हारने से पहले भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ घर पर 3-0 से हारी थी। ऐसे में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा से सवाले होने ही थे, क्योंकि टीम के साथ-साथ उनका प्रदर्शन भी अच्छा नहीं था। इसके बाद अब इस पुरे मामले में ताजा अपडेट सामने आया है। 

दरअसल, 11 जनवरी को रिव्यू मीटिंग मुंबई के एक पांच सितारा होटल में हुई। इस दौरान कप्तानी पर भी सवाल उठे, जिस पर रोहित शर्मा ने अपने स्टांस क्लियर कर दिया है। कोच गंभीर से भी कई सवाल बीसीसीआई के पदाधिकारी और सिलेक्टर्स ने किए। इस बीच रोहित शर्मा ने कप्तानी को लेकर स्पष्ट कर दिया है कि वे अगले दो-तीन महीने कप्तान हैं, बोर्ड भविष्य का विकल्प देख ले।

ऐसे में जाहिर है कि रोहित शर्मा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में तो कप्तानी करेंगे ही, लेकिन इसके बाद शायद उन्हें कप्तानी से हटना पड़ जाए या फिर रोहित को इस आधार पर कप्तानी मिल सकती है कि चैंपियंस ट्रॉफी में टीम का प्रदर्शन कैसा होता है।  हालांकि, टेस्ट कैप्टेंसी और उनकी जगह अभी खतरे में है।

इधर, इस रिव्यू मीटिंग में जसप्रीत बुमराह को टेस्ट कप्तान बनाए जाने पर भी विचार हुआ। ज्यादातर पदाधिकारियों ने माना है कि जसप्रीत बुमराह कप्तानी के लिए उपयुक्त तो हैं, लेकिन समस्या यह है कि इंग्लैंड में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के सभी मैचों में वे खेल पाएंगे या नहीं? हाल ही में समाप्त हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांच मैच बुमराह ने खेले थे, लेकिन आखिरी मैच में वे चोटिल हो गए थे, जिसके कारण उनको दूसरी पारी में गेंदबाजी के लिए उतरने से मना कर दिया गया। अब खबर ये भी है कि वे चैंपियंस ट्रॉफी के लीग मैच भी मिस कर सकते हैं।