First Bihar Jharkhand

रोहिणी आचार्य ने राहुल गांधी को बताया नासमझ, बोली- पापा सब जानते थे, इसलिए तो..

PATNA: सूरत की कोर्ट से आपराधिक मानहानि के मामले में दो साल की सजा होने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म हो गई। इसको लेकर लोकसभा सचिवालय की तरफ से अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। राहुल की सदस्यता जाने के बाद पूरे देश में सियासत गर्म हो गई है। इसी बीच लालू प्रसाद को नया जीवन देने वाली उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने इसे राहुल गांधी का नासमझी बताते हुए बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है।

रोहिणी ने ट्वीट कर कहा है कि “भाजपा का चाल चरित्र पापा सब समझते थे।इसलिए तो 2013 में इन्होंने इस अध्यादेश का विरोध किया था। उन्हें पहले से ही अनुभूति थी। अगर भूल से भी भाजपा सत्ता में आ गई तो, इसी अध्यादेश के बल परदेश के लोकतंत्र को कुचला करेगी और आज वही हुआ। राहुल गांधी नासमझी के शिकार हो गए और जाने-अनजाने में हीऐसी गलती कर बैठें जिसकी सजा आज देश के विपक्षी पार्टी केनेताओं को झूठे केस-मुकदमों की जाल में उलझ कर अपनी सदस्यता गंवानी पड़ रही है.”

रोहिणी ने आगे लिखा, “अहंकार तो रावण का भी ना रहा, तो फिर आप किस खेत की मूली हैं गोधरा के नरभक्षी जी। याद रखिए जिस दिन आपके पाप का घड़ा फूटेगा उस दिन खुद आपके पार्टी के लोग ही आप से पल्ला झाड़ लेंगे। रही बात आपके पूंजीपति आकाओं की तो वो चाहे दुनिया के किसी भी कोने में रहें। देश का लूटा हुआ पाई-पाई का हिसाब लिया जाएगा। समय बदलते देर नहीं लगती। कौन जानता था? जिस प्रभु श्री राम को, अयोध्या का सिंहासन मिलने वाला था। वो वनवासी का रूप धर कर वन को गमन करेंगे”।