RANCHI: रांची के मुरी में सड़क निर्माण कार्य में लगी जय माता दी कस्ट्रंक्शन कंपनी के रोड रोलर को अज्ञात अपराधियों ने जला दिया। घटना अनगड़ा थाना क्षेत्र के जोन्हा के जरवाडीह गांव का है। जहां इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गयी।
इस दौरान रोड रोलर के अलावा गांव की पेयजल टंकी, सोलर प्लेट और बिजली के तार भी पूरी तरह से जल गये। जिसकी वजह से जरवाडीह गांव में पेयजल और बिजली आपूर्ति ठप हो गयी है। पेयजल और विद्युत आपूर्ति बाधित होने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।