Haryana News: हरियाणा के चरखी दादरी से सड़क हादसे की खबर है। यहां एनएच-334-बी हाईवे पर ट्रक-क्रेटा की टक्कर में लड़की की मौत हो गई जबकि भाई और चाचा घायल हो गये हैं। बताया जा रहा है कि लड़की अपने भाई के जन्मदिन के लिए केक लेने दादरी जा रही थी, तभी यह हादसा हुआ। वहीं इस एक्सीडेंट में लड़की का भाई और चाचा घायल हो गये हैं। पुलिस ने दादरी के सिविल अस्पताल में लड़की के शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, खेड़ी बत्तर निवासी अनिल अपनी भतीजी सीना और भतीजे साहिल के साथ कार में केक लेने दादरी गया था। वापस लौटते समय भैरवी गांव के पास सामने से आ रहे ट्रक ने उनकी क्रेटा को सीधी टक्कर मार दी। इस हादसे में क्रेटा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और अनिल,सीना और साहिल घायल हो गए। सीना और साहिल को गंभीर चोटें आईं और लोगों ने तुरंत उन्हें दादरी नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने सीना को मृत घोषित कर दिया।
वहीं इस हादसे के तुरंत बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस के जांच अधिकारी अनिल कपूर ने बताया कि घायल अनिल के बयान पर ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। इस दर्दनाक हादसे के बाद परिवार में मातम का माहौल है।