First Bihar Jharkhand

RJD ने पटना में बुलाई बड़ी बैठक, लालू की बेटी मीसा भारती को मिल सकती है अहम जिम्मेदारी

PATNA: आऱजेडी सुप्रीमों लालू यादव के तरफ से पार्टी की संगठनात्मक बैठक 20 और 21 जून को पटना में बुलाई गई है। इस बैठक में संसदीय दल के नेता पर भी विचार होगा। इस बैठक की जानकारी पार्टी की ओर से तमाम पदाधिकारियों को भेज दी गई है।

इस बैठक में पार्टी के सभी सांसद, विधायक, जिलाध्यक्ष, चुनाव प्रभारी के साथ ही पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। पार्टी से मिली जानकारी के अनुसार, इस बैठक में संसदीय दल के नेता पर भी मंथन होगा। चर्चा है कि पार्टी पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से चुनाव जीतने वाली मीसा भारती को संसदीय दल का नेता मनोनीत किया जा सकता है। 

मीसा भारती को संसदीय दल का नेता चुने जाने की वजह है कि मीसा भारती के पास दो बार राज्यसभा सांसद रहने का तजुर्बा है। ऐसे में उनके नाम पर मुहर लग सकती है। बहरहाल, अंतिम निर्णय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद को ही करना है। संगठनात्मक बैठक में पार्टी के विस्तार, सदस्यता अभियान के साथ ही अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर भी चर्चा हो सकती है।