Rinku Singh: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और मेरठ मावेरिक्स के कप्तान रिंकू सिंह ने यूपी टी20 लीग 2025 में गोरखपुर लायंस के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन किया है। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मेरठ 8 ओवर में 38/4 पर संकट में थी। ऐसे में रिंकू ने 48 गेंदों में नाबाद 108 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 8 छक्के शामिल थे। उनकी 225 की स्ट्राइक रेट वाली पारी ने मेरठ को 18.5 ओवर में 6 विकेट से जीत दिलाई और रिंकू को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।
इस मैच में गोरखपुर लायंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी, लेकिन उनकी शुरुआत खराब रही। ओपनर आर्यन जुयाल शून्य पर आउट हुए। फिर कप्तान ध्रुव जुरेल (38) और निशांत कुशवाहा (37) ने पारी संभाली, लेकिन मेरठ के गेंदबाजों विशाल चौधरी (3/21) और विजय कुमार (3/29) ने नियमित विकेट लिए। गोरखपुर 20 ओवर में 9 विकेट पर 167 रन ही बना सका। यह स्कोर प्रतिस्पर्धी था, लेकिन रिंकू की पारी के सामने छोटा पड़ गया।
रिंकू ने पारी की शुरुआत संभलकर की और पहली 34 गेंदों में 58 रन बनाए। इसके बाद उन्होंने 18वें और 19वें ओवर में आक्रामक रुख अपनाया, जहां लगातार चौके और छक्के जड़े। 19वें ओवर की पहली तीन गेंदों पर तीन छक्कों ने गोरखपुर की हार पक्की कर दी। साहब युवराज सिंह (22* रन) के साथ उनकी 130 रन की अटूट साझेदारी ने मेरठ को 7 गेंद शेष रहते जीत दिलाई।
यह शतक एशिया कप 2025 से पहले रिंकू की शानदार फॉर्म को दर्शाता है। हाल ही में भारतीय टी20 टीम में चुने गए रिंकू ने इस पारी से अपनी दावेदारी मजबूत की है। यूपी टी20 लीग में मेरठ अब अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है।