Jharkhand News: ईद के अवसर पर सोमवार को रिम्स की ओपीडी बंद रहेगी, हालांकि सभी आपातकालीन सेवाएं पूर्व की तरह उपलब्ध रहेंगी। वार्ड में भर्ती मरीजों को निर्धारित समय पर यूनिट इंचार्ज द्वारा परामर्श दिया जाएगा, जिसमें जूनियर डॉक्टर भी सहयोग करेंगे। मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए वार्ड में पर्याप्त दवाओं का भंडार उपलब्ध करा दिया गया है।
इसके अलावा, पोस्टमार्टम, प्रसव और ब्लड बैंक की सेवाएं भी सुचारू रूप से चलती रहेंगी। सेंट्रल इमरजेंसी और क्रिटिकल केयर विंग को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। ड्यूटी रोस्टर के अनुसार डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ और नर्सों की तैनाती सुनिश्चित की गई है।