First Bihar Jharkhand

रिलायंस Jio के कस्टमर को बड़ा झटका, 3 जुलाई से मोबाइल रिचार्ज कराना हो जाएगा महंगा

DESK: अब एक बार फिर महंगाई की मार लोगों को झेलनी पड़ेगी। इसके लिए तैयार रहिये क्योंकि 3 जुलाई से रिलायंस Jio अपने प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स को महंगा करने जा रहा है। ऐसे में सीधे तौर पर यह जियो यूजर्स के लिए बड़ा झटका है। ग्राहकों के जेब पर इसका सीधा असर पड़ेगा। अब बढ़े हुए दर पर लोगों को अपना मोबाइल रिचार्ज करना पड़ेगा।

महंगाई की मार अब जियो के कस्टमर को झेलना पड़ेगा। जिओ के पॉपुलर प्लान के ट्रैरिफ में बदलाव किया गया है। 155 रूपये वाले प्लान अब 189 हो गया है। वही 209 वाला प्यान 249 और 239 वाला प्लान 299 हो गया है। जबकि 299 वाला प्लान के लिए अब 349 रुपये खर्च करने होंगे। 349 वाले प्लान के लिए 399 और 399 वाला प्लान अब 449 हो गया है। जिओ ने नये टैरिफ का ऐलान कर दिया है। 3 जुलाई से बढ़े हुए टैरिफ प्लान पर ही जिओ यूजर्स अपना मोबाइल रिजार्ज कर सकेंगे।

56 दिनों के वैलिडीटी वाले 479 वाले प्लान के लिए 579 रूपये खर्च करने होंगे। जबकि 533 वाले प्लान के लिए 629 रूपये देने होंगे। 84 दिनों के वैलिडीटी वाले 395 के प्लान के लिए 479 रूपये देने होंगे। वही 666 रूपये वाले प्लान के लिए 799 रूपये खर्च करने होंगे। 719 रूपये वाले प्लान के लिए 859 रूपये देंगे होंगे जबकि 999 वाला प्लान अब 1199 में मिलेगा।