First Bihar Jharkhand

Kuljit Pal Passed Away: रेखा को पहला ब्रेक देने वाले फिल्ममेकर का निधन, शोक में डूबी फिल्म इंडस्ट्री

DESK: बॉलीवुड से गलियारों से बहुत बुरी खबर सामने आ रही है. फेमस फिल्ममेकर   कुलजीत पाल (Kuljit Pal) का निधन हो गया है. बताया जा रहा है उनका लंबी बीमारी के बाद दिल का दौरा पड़ने से आज रविवार को उनका निधन हो गया. उन्होंने 90 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. जहां आज उनका 12 बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा. 

उनके बारे में बता दे कि वे फिल्म अर्थ, आज, परमात्मा, वासना, दो शिकारी और आशियाना जैसी फिल्मों का निर्माण किया था. वे कुलजीत ही पहले निर्माता थे जिन्होंने रेखा को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में पहला ब्रेक दिया था.