First Bihar Jharkhand

महाकुंभ में रिकॉर्ड तोड़ रही भीड़, मौनी अमावस्या से पहले करोड़ों लोग पहुंचे प्रयागराज, कल है दूसरा अमृत स्नान

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ का आज 16वां दिन है। कल मौनी अमावस्या पर होने वाले अमृत स्नान को लेकर महाकुंभ में जबरदस्त भीड़ जुट रही है। अमृत स्नान को लेकर करोड़ों लोग प्रयागराज पहुंच रहे हैं। कल मौनी अमावस्या पर होने वाले दूसरे अमृत स्नान में 10 करोड़ से अधिक लोगों के आने की उम्मीद है। मौनी अमावस्या को लेकर आज से ही महाकुंभ में भारी भीड़ देखने को मिल रही है।  आज दोपहर 12 बजे तक 1.88 करोड़ श्रद्धालुओं ने पवित्र संगम में स्नान किया है। वहीं 13 जनवरी से अब तक करीब 16.64 करोड़ श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं।

मौनी अमावस्या से एक दिन पहले श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ को देखते हुए सभी विभागों के अफसरों ने रात भर कई राउंड मीटिंग की। मीटिंग में भीड़ को कंट्रोल करने पर चर्चा की गई। आज सुबह फिर ADG जोन भानु भास्कर और कमिश्नर ने सभी विभागों के अफसरों की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई। जिसमें DM, CRPF, ITBP, पुलिस, रेलवे आदि विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। कल होने वाले अमृत स्नान के लिए पुलिस और सुरक्षा बल अलर्ट मोड पर हैं। प्रयागराज में आज सड़कें-गलियां सब भर गई हैं। श्रद्धालुओं का कहना है कि पार्किंग या स्टेशन से संगम पैदल आना पड़ रहा है। जगह-जगह बैरिकेडिंग कर पुलिस रोक दे रही है। लोगों ने बताया कि उन्हें करीब 20 किमी तक पैदल चलना पड़ रहा है। संगम से 15 किमी तक का इलाका पूरी तरह से जाम है।

आपको बता दें कि अमृत स्नान को लेकर प्रयागराज रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, हाइवे, हर जगह श्रद्धालुओं का सैलाब देखा जा सकता है। आज सुबह से ही लाखों श्रद्धालु कल होने वाले अमृत स्नान के लिए महाकुंभ पहुंच रहे हैं। संगम तट पर अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा है। महाकुंभ में भीड़ लगातार रिकॉड तोड़ रही हैं।  भीड़ को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किये हैं।