First Bihar Jharkhand

Shashikant Das: RBI के पूर्व गवर्नर शशिकांत दास को सरकार ने सौंपी बड़ी जिम्मेवारी, पीएम मोदी के लिए करेंगे यह काम

Shashikant Das: RBI के पूर्व गवर्नर शशिकांत दास को केंद्र सरकार ने बड़ी जिम्मेवारी सौंपी है। शशिकांत दास को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रधान सचिव बनाया गया है। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर के तौर पर 6 साल तक अपनी सेवाएं देने के बाद शशिकांत दास पिछले साल दिसंबर महीने में रिटायर हो गए थे।

केंद्रीय कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने कहा है कि शशिकांत अगले आदेश तक पीएम मोदी के प्रधान सचिव पद पर बने रहेंगे। शशिकांत दास को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रिंसिपल सेक्रेटरी-2 नियुक्त किया गया है। शशिकांत दास का कार्यकाल पीएम मोदी के कार्यकाल के साथ ही समाप्त होगा।

केंद्र सरकार की नियुक्ति कमेटी ने अधिसूचना जारी करते हुए कहै है कि, "मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने शशिकांत दास, आईएएस(रिटायर्ड) (टीएम:80) की प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव-2 के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. यह नियुक्ति उनके शपथ ग्रहण करने के दिन से प्रभावी होगी. उनकी नियुक्ति प्रधानमंत्री के कार्यकाल के साथ या अगले आदेश तक जारी रहेगी"।

बता दें कि शशिकांत दास ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर से ताल्लुक रखते हैं। वह तमिलनाडु कैडर के 1980 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। अपने करियर के दौरान उन्होंने तमिलनाडु और केंद्र सरकार के लिए विभिन्न पदों पर रहकर काम किया है। इससे पहले शशिकांत दास भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रह चुके हैं।