First Bihar Jharkhand

Ravindra Jadeja wife : सर पर पल्लू, हाथ में सत्ता की बागडोर... जानिए रविंद्र जडेजा की पढ़ी-लिखी पत्नी रिवाबा की कहानी ?

Ravindra Jadeja wife : भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा न केवल पारिवारिक और पारंपरिक मूल्यों को आत्मसात करने वाली महिला हैं, बल्कि एक पढ़ी-लिखी और प्रेरणादायक राजनेता भी हैं। अक्सर उन्हें क्रिकेट मैदान पर पारंपरिक परिधान, जैसे सिर पर पल्लू, में देखा जाता है जो उनके संस्कारी स्वभाव को दर्शाता है। आज हम उनके शैक्षणिक और राजनीतिक सफर के बारे में पढ़िए 

रिवाबा जडेजा, जिन्हें पहले रीवा सोलंकी के नाम से जाना जाता था, अब भारतीय राजनीति में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने गुजरात विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के टिकट पर जामनगर नॉर्थ सीट से जीत दर्ज की और विधायक बनीं। उनका जन्म 5 सितंबर 1990 को गुजरात में हुआ था। उनके पिता हरदेव सिंह सोलंकी एक प्रतिष्ठित व्यवसायी हैं, जबकि मां प्रफुल्लबा सोलंकी भारतीय रेलवे में कार्यरत थीं।

शिक्षा की बात करें तो रिवाबा ने अपनी स्कूली पढ़ाई राजकोट से पूरी की। इसके बाद उन्होंने राजकोट स्थित आत्मीय इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री हासिल की। पढ़ाई के दिनों में भी वे हमेशा उत्कृष्ट रहीं और तकनीकी विषयों में गहरी रुचि रखती थीं। इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान वे सामाजिक गतिविधियों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती थीं, जिससे उनका झुकाव समाज सेवा और राजनीति की ओर बढ़ा।

शादी और निजी जीवन

रिवाबा और रविंद्र जडेजा की मुलाकात एक पार्टी के दौरान हुई थी। खास बात यह है कि रिवाबा, रविंद्र की बहन नैना जडेजा की अच्छी दोस्त थीं और इसी दोस्ती के जरिए रिवाबा और रविंद्र के बीच जान-पहचान बढ़ी। कुछ समय तक एक-दूसरे को समझने के बाद दोनों ने 17 अप्रैल 2017 को शादी कर ली। यह विवाह एक निजी समारोह में पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ संपन्न हुआ, जिसमें परिवार और करीबी मित्र ही शामिल हुए। शादी की तस्वीरें बाद में सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं और चर्चा में रहीं।