First Bihar Jharkhand

रथयात्रा के दौरान वज्रपात की चपेत में आने से 2 की मौत, कई श्रद्धालु घायल

HAZARIBAG: झारखंड के हजारीबाग से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां सिलवास पहाड़ स्थित जगन्नाथ मंदिर में रथयात्रा के दौरान दो श्रद्धालुओं की मौत वज्रपात की चपेट में आने से हो गयी है। वही इस घटना में करीब 12 लोग घायल हो गये हैं। 

सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। मृतक की सुंधाशु पांडेय और 16 वर्षीय अरुण गुप्ता के रूप में हुई है। बारिश के दौरान ठनका गिरने से मंदिर परिसर में अफरा-तफरी मच गयी। बता दें कि हजारीबाग के सिलवार पहाड़ स्थित जगन्नाथ धाम मंदिर से हर साल रथयात्रा निकाली जाती है। इस दौरान मेला भी लगता है जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। आज भी हजारों श्रद्धालु रथयात्रा में पहुंचे थे।