First Bihar Jharkhand

पारिवारिक रिश्तों पर अश्लील टिप्पणी कर बुरे फंसे रणवीर अल्लाहबादिया, सुप्रीम कोर्ट के वकील ने दर्ज कराई शिकायत

सुप्रीम कोर्ट के वकील विनीत जिंदल ने यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया, स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना और अन्य के खिलाफ दिल्ली साइबर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। आरोप है कि 'इंडियाज गॉट लैटेंट' शो में पारिवारिक रिश्तों पर 'अश्लील और अपमानजनक' टिप्पणियां की गई थीं। शिकायत में शो को बंद करने और इसके कंटेंट पर कार्रवाई की मांग की गई है।

अश्लील सवाल से शुरू हुआ विवाद

शिकायत के मुताबिक, शो के एक एपिसोड में रणवीर अल्लाहबादिया ने एक कंटेस्टेंट से बेहद अभद्र सवाल पूछा था। वकील जिंदल ने कहा कि इस शो में पिता, मां और बेटे के रिश्तों को लेकर आपत्तिजनक बातें कही गईं और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि इस कंटेंट को सार्वजनिक मंच पर प्रसारित करके भारतीय संस्कृति को विकृत करने की कोशिश की जा रही है।

शिकायत भारतीय दंड संहिता (बीएनएस) की धारा 296 और 34 के तहत दर्ज की गई है। साथ ही भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 294 और 286 तथा सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 67ए के तहत एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है। वकील के अनुसार, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शो के होस्ट और प्रतिभागियों ने पारिवारिक रिश्तों पर अश्लील टिप्पणी की है। इस वीडियो ने दर्शकों में आक्रोश पैदा कर दिया है।

मुंबई में भी शिकायत दर्ज

इससे पहले मुंबई में भी रणवीर अल्लाहबादिया, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्व मखीजा और समय रैना के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी। महाराष्ट्र महिला आयोग से इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई है। विनीत जिंदल ने कहा कि ऐसे लोग समाज में नकारात्मक संदेश फैला रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से शो पर तुरंत प्रतिबंध लगाने और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की अपील की है।